मैं जो थोडा सा पी आया,
तो कैसा ये हंगामा.
तो कैसा ये हंगामा.
हर कोई गिरता है
ज़िन्दगी की राहों में,
ज़िन्दगी की राहों में,
मैं जो थोडा सा रुक गया,
तो कैसा ये हंगामा.
तो कैसा ये हंगामा.
हर कोई हँसता है
दूसरों क़ी बेबसी पर,
दूसरों क़ी बेबसी पर,
मैं जो खुद पर ही हंस दिया,
तो कैसा ये हंगामा.
तो कैसा ये हंगामा.
हर कोई रोता है
तनहाई में छुप कर,
तनहाई में छुप कर,
मैं जो महफ़िल में रो दिया,
तो कैसा ये हंगामा.
तो कैसा ये हंगामा.
हर कोई मरता है
पल-पल इस जहां में,
पल-पल इस जहां में,
मैं जो पल भर में ही मर गया,
तो कैसा ये हंगामा.
तो कैसा ये हंगामा.
हर कोई लुट जाता है
मोहब्बत की खातिर,
मोहब्बत की खातिर,
मैं जो थोडा सा हार गया,
तो कैसा ये हंगामा.
तो कैसा ये हंगामा.
हर कोई रखता है
तस्वीर उन की आँखों में,
तस्वीर उन की आँखों में,
मैं जो थोडा सा उन्हें देख आया,
तो कैसा ये हंगामा.
तो कैसा ये हंगामा.
wow nw dts a nce ne..superb....keep it up....
ReplyDelete@ shruti -
ReplyDeletethanks a lot :)
nice one...
ReplyDeletelikhna bandh mat kariyega, toh ho jaayega hungama ;)
so keep writing :)
@ rashmi -
ReplyDeletethnx :) main hungama nahi hone dunga....